नैनो यूरिया लिक्विड (Nano Urea Liquid)

नैनो यूरिया लिक्विड (Nano Urea Liquid)

हाल ही में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर र्कोपरेटिव लिमिटेड या आई.एफ.एफ.सी.ओ.(इफ्को) ने भारतीय कृषि तकनीक में नैनो तरल यूरिया की खोज करने में सफलता पायी। इस नई खोज से कृषि का रूपांतरण होने के साथ-साथ कृषि उत्पादन बढ़ेगा, पानी की खपत कम होगी, प्रदूषण घटेगा एवं केंद्र द्वारा यूरिया पर दी जाने वाली सब्सिडी में बचत होगी। विदित हो कि  भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड उर्वरक तैयार किया है।

नैनो तकनीक क्या है ?

गौरतलब है कि यह तकनीक अणु और परमाणु के स्तर पर काम करती है। यह छोटे कणों को इस प्रकार से डिजाइन करती है कि वे उच्च सतह द्रव्यमान अनुपात पर काम करते हैं, और पौधों में पोषण की संतुलित मात्रा पहुँचा देते हैं।

नैनो यूरिया के लाभ

  • इसके उपयोग से यूरिया के अत्याधिक उपयोग पर रोक लगेगी।
  • इसके प्रयोग से मृदा स्वास्थ में सुधार होगा।
  • इस प्रणाली में जल का सीमित प्रयोग होगा।
  • यह यूरिया अपनी प्रकृति में काफी किफायती है जिससे किसानों की लागत कम होगी।
  • इस यूरिया के प्रयोग से पारिस्थितिकी प्रदूषण कम होगा। नैनो यूरिया से अपेक्षाकृत कम प्रदूषण होता है।
  • विदित हो कि इस यूरिया के इस्तेमाल से किसानों के पैदावार में 8% की वृद्धि हो सकती है।

नैनो यूरिया लिक्विड क्या है

  • विदित हो कि यह  यूरिया के परंपरागत विकल्प के रूप में पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने वाला एक तरल पोषक तत्व है।
  • नैनो यूरिया को पारंपरिक यूरिया के स्थान पर विकसित किया गया है और यह पारंपरिक यूरिया की आवश्यकता को न्यूनतम 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है।
  • इसकी 500 मिली. की एक बोतल में 40,000 मिलीग्राम / लीटर नाइट्रोजन होता है, जो सामान्य यूरिया के एक बैग/बोरी के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्त्व प्रदान करेगा।
  • परंपरागत यूरिया पौधों को नाइट्रोजन पहुँचाने में 30-40% प्रभावी है, जबकि नैनो यूरिया लिक्विड की प्रभावशीलता 80% से अधिक है।

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO)

  • भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) भारत की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में से एक है जिसका पूर्ण स्वामित्व भारतीय सहकारी समितियों के पास है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 1967 में केवल 57 सहकारी समितियों के साथ इसकी स्थापना की गई थी, वर्तमान में यह 36,000 से अधिक भारतीय सहकारी समितियों का एक सम्मेलन है, जिसमें उर्वरकों के निर्माण और बिक्री के मुख्य व्यवसाय के अतिरिक्त सामान्य बीमा से लेकर ग्रामीण दूरसंचार तक विविध व्यावसायिक हित निहित हैं।

Latest Blogs:

  • Banni Grasslands
    Recently PM Narendra Modi addressed UN High-Level Dialogue. In his speech he emphasized on Desertification, Land Degradation and Drought, PM Modi has quoted the example of Banni Grasslands of Gujarat where the highly degraded region was being restored and the livelihoods of pastoralists supported using a novel approach. Key points Banni Grassland is one of […]
  • कार्बन सीमा समायोजन यंत्र(Carbon Border Adjustment Mechanism)
    कार्बन सीमा समायोजन यंत्र(Carbon Border Adjustment Mechanism) हाल ही में यूरोपीय यूनियन ने जलवायु परिवर्तन के वैश्विक खतरे से निपटने के लिए कार्बन सीमा सामायोजन यंत्र की शुरुआत की. ध्यातव्य है कि यह पहल कम महत्वाकांक्षी पर्यावरणीय लक्ष्यों वाले अन्य देशों को मूल्य लाभ प्रदान करेगा। सीबीएएम कल (14 जुलाई) प्रस्तुत तेरह प्रस्तावों में से […]
  • Carbon Border Adjustment Mechanism
    Carbon Border Adjustment Mechanism Recently the European union launache  Carbon Border Adjustment Mechanism. Notably, the European Green Deal sets out a clear path towards realising the EU’s ambitious target of a 55% reduction in carbon emissions compared to 1990 levels by 2030, and to become a climate-neutral continent by 2050.  What is the Carbon Border […]
  • जम्मू और कश्मीर में परिसीमन (Delimitation in Jammu and and Kashmir)
    जम्मू और कश्मीर में परिसीमन (Delimitation in Jammu and and Kashmir) वर्तमान में जम्मू और कश्मीर (J & K) में जम्मू- कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम- 2019 के तहत परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि भरतीय प्रधानमंत्री ने वर्ष 2020 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पहले परिसीमन होगा, […]
  • Delimitation in Jammu and Kashmir
    Delimitation in Jammu and Kashmir Recently delimitation exercise has started in Jammu and Kashmir (J&K). Earlier,the Union government’s invitation to 14 key political leaders from Jammu and Kashmir for a meeting with the Prime Minister in the national capital this week has led to speculation about possible scheduling of the Assembly elections. It is worth mentioning here […]
नैनो यूरिया लिक्विड (Nano Urea Liquid)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top